इंदौर के पथराव वाले इलाके में 10 नए संक्रमित

भोपाल. 21 दिन के लॉकडाउन का आज 12वां दिन है। जैसे-जैसे इसके दिन कम हो रहे हैं, वैसे ही कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इंदौर में शनिवार को 16 नए मरीज मिले, इनमें 10 टाटपट्‌टी बाखल इलाके से हैं। ये सभी मरीज दो सटे हुए मकानों के हैं। टाटपट्‌टी बाखल वही इलाका है, जहां 1 अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले पर पथराव हुआ था। भोपाल में सब्जी के एक बड़े व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगले आदेश तक शहर की सभी सब्जी मंडियों को सील कर दिया गया है। इससे आगामी दिनों में भोपाल में सब्जी की किल्लत होगी। रविवार शाम कलेक्टर ने दूध एवं दवाई की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया।