ईरान में 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

ईरान में 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। साढ़े तीन हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। लेकिन, राष्ट्रपति हसन रूहानी पाबंदियां कम करने जा रहे हैं। रविवार को यहां 151 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रपति ने प्रिटिंग हाउस, कपड़े और किताबों समेत कई कारोबार बंदिशों के दायरे से बाहर कर दिए। जिन सेवाओं को छूट दी गई है, वे 11 अप्रैल से पहले की तरह काम कर सकेंगी। तेहरान के व्यापारी इसका फायद नहीं उठा सकेंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट के आदेशों का पालन करना जरूरी होगा। रूहानी ने माना कि हेल्थ और इंडस्ट्री के बीच इस फैसले को लेकर एकराय नहीं है।