7 अप्रैल से देशभर में रैपिड टेस्ट होगा

नई दिल्ली. देश में तब्लीगी जमात का प्रकरण सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक देश के 274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता, तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल होते, लेकिन अब ये संख्या 4.2 दिनों में दोगुनी हो रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में बुधवार से उन जगहों पर रैपिड टेस्ट होगा, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बीच, तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले आठ मलेशियाई नागरिकों को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है।