विवेक जौहरी DGP बने

मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच डीजीपी वीके सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी विवेक जौहरी यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक अभी तक बीएसएफ के डीजी पद पर नियुक्त थे। वहीं जौहरी खुफिया एजेंसी रॉ में विशेष सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक वीके सिंह को खेल और युवा कल्याण संचालक बनाया गया है। 


वीके सिंह कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल में पद से हटाए जाने वाले दूसरे डीजीपी बन गए हैं। इससे पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद उस समय के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को हटा दिया था। जिन्हें बाद में सीबीआई का प्रमुख बनाया गया।